मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. delhi school winter vacation school remains closed for kids uoto 5th class
Last Modified: रविवार, 7 जनवरी 2024 (12:24 IST)

दिल्ली में Cold wave, 12 जनवरी तक छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद

school closed
  • शीतलहर को देखते हुए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
  • सोमवार से खुलेंगे 6ठीं से 12वीं तक के स्कूल
  • शिक्षा मंत्री आतिशी ने दी जानकारी
delhi school winter vacation : दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ठंड के मौजूदा प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल अगले 5 दिन तक बंद रहेंगे। छठी से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे।
 
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश शनिवार रात वापस ले लिया था। कहा गया कि आदेश में कुछ त्रुटि है। निदेशालय ने इससे पहले दिन में कहा था कि दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।
 
दिल्ली इस समय शीतलहर की चपेट में है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है।
 
ये भी पढ़ें
ED attack पर राज्यपाल सख्‍त, TMC नेता शाहजहां शेख के आतंकी कनेक्शन की जांच के आदेश