कैसा रहा DCW में स्वाति मालीवाल का कार्यकाल, क्यों दिया पद से इस्तीफा?
- CM केजरीवाल ने स्वीकार किया स्वाति मालीवाल का इस्तीफा
-
आप की राज्यसभा उम्मीदवार से मालीवाल
-
सोमवार को दाखिल करेंगी नामांकन
Swati Maliwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल का दिल्ली महिला आयोग (DCW) प्रमुख के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उपराज्यपाल को भेज दिया है। पार्टी ने उन्हें आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार बनाया है। वे सोमवार को यहां राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
आप ने शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख मालीवाल को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। साथ ही पार्टी ने मौजूदा सांसदों-संजय सिंह तथा नारायण दास गुप्ता को इस बार फिर उम्मीदवार बनाया है।
मुख्यमंत्री ने डीसीडब्ल्यू प्रमुख के पद से मालीवाल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस्तीफे को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को भेज दिया है।
दिल्ली की तीन राज्यसभा सीट से सांसद संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का मौजूदा कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म होगा। मालीवाल को सुशील कुमार गुप्ता की जगह उम्मीदवार बनाया गया है, जो आम आदमी पार्टी (आप) की हरियाणा इकाई के प्रमुख हैं।
पार्टी के अनुसार, सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जताई है। यदि आवश्यक हुआ तो राज्यसभा चुनाव 19 जनवरी को होगा।
क्या बोली स्वाति मालीवाल : पद से इस्तीफा देने के बाद स्वाति मालिवाल ने एक्स पर लिखा, 'पल दो पल मेरी कहानी है। आज नम आंखों से दिल्ली महिला आयोग को अलविदा कहा। आठ साल कब बीत गये पता नहीं चला। यहां रहते हुए बहुत उतार-चढ़ाव देखे। अपना हर दिन दिल्ली और देश की भलाई को समर्पित किया। लड़ाई खत्म नहीं हुई है, अभी बस शुरुआत है।'
कैसा रहा स्वाति मालीवाल का कार्यकाल : स्वाति मालीवाल ने आठ वर्षों में दिल्ली महिला आयोग द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी गिनाई है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग ने एक लाख 70 हजार से ज्यादा शिकायतों पर कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को पांच सौ से ज्यादा सुझाव दिए। 60 से ज्यादा यौन उत्पीड़न मामलों की काउंसलिंग की है।
Edited by : Nrapendra Gupta