बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Wrestlers protest: Sports Minister Anurag Thakur to meet agitating players
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 जनवरी 2023 (21:56 IST)

रेसलर्स के धरना-प्रदर्शन पर अनुराग ठाकुर का पहला बयान, गंभीर आरोपों पर क्या बोले खेल मंत्री?

रेसलर्स के धरना-प्रदर्शन पर अनुराग ठाकुर का पहला बयान, गंभीर आरोपों पर क्या बोले खेल मंत्री? - Wrestlers protest: Sports Minister Anurag Thakur to meet agitating players
नई दिल्ली। कुश्ती के दिग्गज पहलवान लगातार दूसरे दिन जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे लेकर अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक्शन में आ गए हैं। ठाकुर ने सभी पहलवानों को डिनर पर बुलाया है। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं। इस मामले में खेल मंत्रालय ने संज्ञान लिया है।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। भारत सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डब्ल्यूएफआई को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है। साथ ही अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं दिल्ली पहुंचने के बाद पहलवानों से मिलने की कोशिश करूंगा। हम उनसे बात करेंगे और उनकी बात सुनेंगे।
 
अंशू मलिक ने लगाए आरोप : एशियाई चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट अंशू मलिक ने विरोध प्रदर्शन पर बैठे अन्य पहलवानों का साथ देते हुए गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए।
 
अंशू ने यहां जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद कहा कि जूनियर विश्व चैंपियनशिप के दौरान डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष (होटल में) जूनियर बालिका पहलवानों की मंजिल पर उनके कमरों के पास ही रहते थे। वह अपने कमरे का दरवाजा खुला रखते थे। सभी बालिकाओं को असहज महसूस करवाया जाता था। अंशू ने बताया कि पहलवानों के होटल में महासंघ के अध्यक्ष का रुकना नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने सिंह के इस्तीफे और महासंघ को भंग करने की मांग की।
 
अंशू, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे कई सम्मानित पहलवान जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई के खिलाफ पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने महासंघ के अध्यक्ष सिंह और कई कोचों पर यौन उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं। पहलवानों ने सिंह पर तानाशाह जैसा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे और उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
15 साल पुरानी गाड़ियों के लिए आया सरकार का नया फैसला