शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. woman on oxygen cooking food
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 मई 2021 (11:36 IST)

ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद महिला बना रही किचन में खाना, तस्‍वीर देख सोशल मीड‍िया में फूटा गुस्‍सा

ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद महिला बना रही किचन में खाना, तस्‍वीर देख सोशल मीड‍िया में फूटा गुस्‍सा - woman on oxygen cooking food
सोशल मीडिया पर एक महिला की हैरान करने वाली तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में महिला ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजूद किचन में खाना बना रही है। इस तस्‍वीर के वायरल होने के बाद सोशल मीड‍िया में हंगामा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्‍वीर में एक महिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर होने के बावजूद किचन में खाना बना रही है। जिसे देखकर सोशल मीडिया में लोगों का गुस्‍सा और दर्द छलक रहा है।

इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया में भी बहस छिड़ गई है। तस्वीर में एक महिला ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने के बावजदू रसोई में खाना बनाते हुए नजर आ रही है। हालांकि तस्वीर मॉर्फ्ड है या ऑरिजनल इसे लेकर अभी तक कोई सच सामने नहीं आ सका है।

फोटो में दिख रहा है कि महिला ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का सपोर्ट लिया हुआ है और वह किचन में खड़े होकर चपाती बना रही हैं। यानि महिला सांस भी मशीन से ले रही है लेकिन इस हालत में भी वो किचन में खाना बना रही है। फोटो के साथ एक कैप्शन दिया गया है जिसमें लिखा है, 'बिना किसी शर्त के प्यार= मां, उसकी ड्यूटी में कभी ऑफ नहीं होता है।'

वायरल फोटो को देखकर ट्विटर पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने फोटो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "क्या यह बिना शर्त प्यार हो सकता है जो महिलाओं को आराम नहीं करने के लिए मजबूर करता है।" एक अन्य यूजर मोहम्मदाली ने लिखा, 'यह प्यार नहीं है। यह सामाजिक ताने-बाने के नाम पर गुलामी है।'

पत्रकार और लेखक गौतम मेंगले ने भी इस तस्वीर पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और लिखा, 'जिसने इस स्थिति में रसोई में काम करने से रोकने के बजाय खड़े होकर यह तस्वीर ली, वह इस मामले में पहला अपराधी है, अगला अपराधी समाज है।
ये भी पढ़ें
Black Fungus: आंखों से आंसू नहीं दर्द रिस रहा था, यही दर्द धीरे-धीरे मौत में तब्दील हो गया...