• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Blue Dog in Russia
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (13:46 IST)

इस देश के कुत्‍ते हो गए ‘नीले रंग’ के, आखि‍र किसने की उनकी यह हालत?

इस देश के कुत्‍ते हो गए ‘नीले रंग’ के, आखि‍र किसने की उनकी यह हालत? - Blue Dog in Russia
दुनियाभर में आमतौर पर काले, भूरे, सफेद, काले-सफेद समेत आदि रंगों के कुत्ते देखे जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी नीले रंग यानि‍ ब्‍लू रंग का कुत्ता देखा है? रूस में हाल ही में नीले रंग के कुत्तों का एक झुंड नजर आया है। इन कुत्‍तों के झूंड के दृश्‍य सामने आने के बाद इनकी तस्‍वीरें दुनियाभर में वायरल हो गई हैं।

ये तस्वीरें रूस के निजनी नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित डेजरजिन्च से वायरल हुई हैं। रूस में कुछ आवारा कुत्तों  की ऐसी हालत देखकर स्थानीय लोगों के साथ ही पूरी दुनिया भी हैरान रह गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, इन कुत्तों की स्किन पूरी तरह से नीली हो गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन कुत्तों का रंग नीला कैसे हो गया। पता लगाया जा रहा है कि क्‍या यह कोई केमिकल रिएक्‍शन या कुछ कोई और वजह। कुत्‍तों की तस्‍वीरें वायरल होने के बाद दुनियाभर में इनकी इस हालत पर लोगों में गुस्‍सा है।

दरअसल, कुत्‍तों की ये तस्वीरें एक संयंत्र (Plant) के पास ली गई थीं, जो कभी हाइड्रोसेलेनिक एसिड और प्लेक्सिग्लास बनाने वाली एक बड़ी रासायनिक उत्पादन फैसिलिटी थी। यह केमिकल प्लांट लगभग 6 साल पहले बंद हो गया था।

इस मामले में जब केमिकल प्लांट के मैनेजर आंद्रे मिसलिवेट्स से सवाल किए गए तो उन्‍होंने मीडि‍या को बताया कि उनके प्लांट की वजह से ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने यह दावा जरूर किया है कि कुत्ते कॉपर सल्फेट नाम के केमिकल के संपर्क में आए होंगे, इसीलिए उनकी ऐसी हालत हुई है।

अब जल्दी ही कुत्तों की इस हालत की जांच कर उनके बालों के रंग बदलने का कारणों के बारे में पता लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
राजस्थान के श्रीगंगानगर में सड़क दुर्घटना, 6 की मौत, 7 घायल