मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Twitter, Elephant Photo,
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 मार्च 2021 (14:33 IST)

Social Media पर वायरल हुआ ये पैंट शर्ट पहना हाथी, आनंद महिंद्रा ने कहा, वाओ! इन्‍क्रेडि‍बल इंडि‍या!

Anand Mahindra
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा की सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर काफी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने हाल ही में एक हाथी की फोटो  शेयर की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस हाथी का फैशनेबल अंदाज सभी को बहुत पसंद आ रहा है।

आनंद महिंद्रा वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्‍ट‍िव हैं, वे कई बार हैरान कर देने वाले वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं। वे देश के लोकल टैलंट को बढ़ावा देने में कोई कमी नहीं रखते हैं। उनके अकाउंट पर शेयर की गई फोटो तुरंत वायरल हो जाती है।

आनंद महिंद्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया में जो हाथी की तस्‍वीर पोस्‍ट की है वो बेहद मनमोहक तस्वीर है। उन्‍होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- इन्क्रेडिबल इंडिया (Incredible India)

महिंद्रा द्वारा शेयर की गई इस फोटो में हाथी महाराज अपने फैशन के जलवे दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर हाथी की इस फोटो को वायरल होने में जरा समय नहीं लगा। फोटो में मौजूद हाथी ने व्हाइट कलर के जेब वाले पैंट्स के साथ पर्पल यानी बैंगनी रंग की शर्ट पहनी हुई है। सिर्फ यही नहीं, हाथी ने बेल्ट लगाई हुई है और सिर पर लाल और गोल्डन रंग का कपड़ा भी बांधा हुआ है। इस फोटो को अब तक हजारों लाइक्‍स मिल चुके हैं।

हाथी की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इसे जमकर रीट्वीट कर रहे हैं और कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोग हाथी के शाही अंदाज की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे बंधन से आजाद करने की बात भी कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें
जीवन सुगमता सूचकांक : बेंगलुरु और शिमला रहने के लिए सबसे सुगम शहर