गुरुवार, 26 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. who is Ranveer Allahbadia Beer Biceps
Last Updated : गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (17:46 IST)

साइबर अटैक का शिकार हुए मशहूर यूट्यूबर Ranveer Allahbadia, डिलीट हुए सारे वीडियो

Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia: भारत के जाने-माने और लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, उनके यूट्यूब चैनल पर साइबर अटैक हुआ। हैकर्स ने उनके लोकप्रिय चैनल BeerBiceps का नाम बदलकर "@Elon.trump.tesla_live2024" रख दिया, जबकि उनके व्यक्तिगत चैनल का नाम "@Tesla.event.trump_2024" कर दिया गया।

रणवीर ने शेयर की पोस्ट : यूट्यूबर रणवीर ने चैनल हैक होने की ये जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। उन्होंने बताया है कि उनके दो मुख्य चैनल हैक हो गए हैं। हैकिंग के बाद सामने आया एआई जनित अवतार दर्शकों को QR कोड स्कैन करने और एक संदिग्ध वेबसाइट पर बिटकॉइन या एथेरियम जमा करने का निर्देश देता है। कहा जा रहा है कि यह मामला दरअसल, क्लासिक 'बिटकॉइन डबलिंग' घोटाले से जुड़ा है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हाई-प्रोफाइल यूट्यूब चैनलों को निशाना बनाकर किए जाने वाले साइबर हमलों में किया जाता है।

मैं वापस आऊंगा: हैकर्स ने रणवीर को इन दोनों चैनल्स पर मौजूद सभी यूट्यूब वीडियोज को डिलीट करके डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के पुराने इवेंट्स की वीडियो लगा दी। अल्लाहबादिया ने हैकिंग पर औपचारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसे लेकर स्टोरी शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर किया जिसमें रणवीर जंगल में दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा— मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि मेरा चैनल हैक हो गया है।

इसके बाद उन्होंने एक और क्लिप पोस्ट की, जिसका जिसके कैप्शन में लिखा गया— प्रिय यूट्यूब प्रशंसकों। इस क्लिप में वह ट्रेन की विंडो सीट के पास बैठे नजर आ रहे हैं और किसी सोच में डूबे हुए हैं और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है— मैं वापस आऊंगा।

क्‍या यह मेरे कॅरियर का अंत है : इसके बाद उन्होंने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वो आंखों पर स्लीपिंग मास्क लगाए हुए स्माइल करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘क्या ये मेरे यूट्यूब करियर का अंत है? आप सबको जानकर अच्छा लगा।’ बता दें, रणवीर अल्लाहबादिया और उनकी टीम इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। ये लोग यूट्यूब से कॉन्टेक्ट में हैं और चैनल को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
दिल्ली में DJB कर्मचारी के साथ मारपीट, AAP विधायक पर मामला दर्ज