सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 4 YouTubers die in road accident
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2024 (10:31 IST)

Amroha: अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाले 4 यूट्यूबरों की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर

Amroha: अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाले 4 यूट्यूबरों की सड़क हादसे में मौत, 2 गंभीर - 4 YouTubers die in road accident
4 YouTubers die in road accident : 4 होनहार यूट्यूबर (YouTubers) युवाओं की मौत और 2 की गंभीर अवस्था का पता चलते ही मुरादाबाद में हड़कंप मच गया। अमरोहा से मिले समाचारों के अनुसार मामला बीती देर रात्रि का है, जहां 6 यूट्यूबर (YouTubers) दोस्त आर्टिका गाड़ी में सवार होकर एक दावत खाने गए थे। जब ये वापस लौट रहे थे तो इनकी गाड़ी तेज रफ्तार बोलेरो से टकरा गई जिसमें राउंड टू वर्ल्ड के लिए कॉमेडी वीडियो बनाने वाले 4 यूट्यूबरों की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 यूट्यूबर गंभीर अवस्था में हैं। उनको उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बोलेरो में सवार 4 लोग घायल हुए हैं जिनका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

 
तेज रफ्तार बोलेरो से टक्कर हो गई : बीती देर रात्रि में हसनपुर गजरौला मार्ग पर आर्टिका कार सवार कॉमेडी बनाने वाले 6 यूट्यूबर गाड़ी में सवार होकर अमरोहा के हसनपुर-गजरौला मार्ग पर आ रहे थे। जैसे ही ये मनोटा पुल के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। तेज रफ्तार के कहर के चलते 4 दोस्तों ने एक साथ मौके पर ही प्राण छोड़ दिए जबकि उनके 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
सलमान, शाहरुख, शहनवाज और लक्की की मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मचा : मृतकों की पहचान अमरोहा के अलीपुर के रहने वाले राउंड वर्ल्ड के लिए कॉमेडी वीडियो बनाने वाले सलमान, शाहरुख, शहनवाज और लक्की के रूप में हुई है। जैसे ही आर्टिका कार और बोलेरो की भीषण टक्कर की सूचना मुरादाबाद पहुंची तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि मृतकों के 2 दोस्त जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।

 
हंसाने वाले 4 युवक परिवार को रुला गए : अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले 4 युवक अपने परिवार को ऐसा दु:ख दे गए हैं कि वे उसे जिंदगीभर भूल नहीं पाएंगे। जैसे ही अमरोहा के अलीपुर में 4 हंसते-खेलते युवा यूट्यूबरों की मौत की सूचना पहुंची तो स्थानीय लोग हतप्रभ रह गए। 4 जिंदादिल युवाओं की मौत से अलीपुर का माहौल गमगीन बना हुआ है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं अस्पताल में भर्ती हादसे के दोनों घायलों के लिए अलीपुर के लोग दुआएं कर रहे हैं। 
 
Edited by: Ravindra Gupta