• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Police beat up a man for molesting a girl
Last Updated : शनिवार, 8 जून 2024 (15:27 IST)

शोहदे ने की युवती से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया जमकर सबक

शोहदे ने की युवती से छेड़छाड़, पुलिस ने सिखाया जमकर सबक - Police beat up a man for molesting a girl
Muzaffarnagar News: उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में एक शोहदे का आतंक पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जाट कॉलोनी में बाइक सवार अकेली छात्राओं (girl) और युवतियों के साथ छेड़छाड़ करके वह फरार हो जाता है। लेकिन एक दिन मनचले की करतूत तीसरी आंख में कैद हो गई। उसके बाद पुलिस ने उसका जो हश्र किया, वह देखने लायक है।

 
जूडो कराते की छात्रा की हिप्स पर हाथ टच किया : मामला मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र की जाट कॉलोनी का है। इस क्षेत्र में पिछले 3 महीने से युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं प्रकाश में आ रही थीं। मनचला छेड़छाड़ की घटना को सुनसान सड़क और गली में अंजाम देता और फरार हो जाता। लेकिन गुरुवार को एक छात्रा जूडो कराते सीखकर आ रही थी। तभी पीछे से आ रहे एक शोहदे ने उसकी हिप्स पर हाथ टच (फेरा) किया और आगे निकल गया।

 
पुलिस ने मनचले को जमकर पीटा : छात्रा दंग रह गई। तभी एक घर में लगे सीसीटीवी में मनचले की हरकत कैद हो गई। बस फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो को देखकर पुलिस हरकत में आ गई और उसने शोहदे की पकड़कर जमकर धुनाई कर डाली जिसके बाद पुलिस मनचले को अपने कंधों का सहारा देखकर थाने लेकर पहुंची।

 
मनचला 10 लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका : स्थानीय निवासियों का कहना है कि गत 3 माह के अंदर यह शोहदा लगभग 10 लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। जब मनचले की ज्यादती का शिकार युवती विरोध करती तो वह अपनी जेब से एक बोतल निकलता और कहता कि यह ज्वलनशील पदार्थ चेहरे पर फेंक देगा। युवती डर के मारे चुप हो जाती।
 
सीसीटीवी में छेड़छाड़ की घटना को देखकर मुजफ्फरनगर एसपी ने मुकदमा दर्ज करते हुए शोहदे की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हिप्स पर थप्पड़ जड़ने वाले युवक को पकड़कर उसकी ऐसी मरम्मत की कि वह अपने पैरों से चलकर थाने नहीं आ सका।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अस्थमा की चमत्कारी गोली लेने हजारों लोग उमड़े!