• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. what is the punishment for slapping kangna ranaut
Last Updated : शनिवार, 8 जून 2024 (14:41 IST)

क्‍या है थप्पड़ मारने की सजा? उस CISF कॉन्‍स्‍टेबल कुलविंदर कौर का क्या होगा जिसने कंगना को मारा थप्पड़

kulvindar kaur
Kangana Ranaut Slap Case: सांसद बनने के तुरंत बाद एक्‍ट्रेस कंगना रनौत चर्चा में आ गई है। वजह है उनको मारा गया थप्पड़। कंगना रनौत हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की नई सांसद बनी हैं। कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला कॉन्‍स्‍टेबल कुलविंदर कौर ने उस समय थप्पड़ मारा था जब वो दिल्‍ली जा रही थी। यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि जिस CISF महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारा है वो किसान आंदोलन के दौरान कंगना के दिए बयान से नाराज थी।

इस घटना के बाद से तमाम बॉलीवुड सेलेब्स एक्ट्रेस के सपोर्ट में आ गए हैं। वहीं CISF महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है। इस बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि हिरासत में लिए जाने के बाद CISF जवान के साथ क्या कार्रवाई की जा सकती है? यही नहीं थप्पड़ मारने के बाद सजा का क्या प्रावधान है?

क्‍या होता है थप्पड़ मारने पर?
कानून के मुताबिक थप्पड़ मारने की स्थिति में सबसे पहले देखा जाता है कि थप्पड़ किन स्थितियों में मारा गया है? चूकि थप्पड़ मारना भी अपराध है। ऐसे में IPC की अलग-अलग धाराएं लगाई जा सकती हैं। इसके तहत IPC के सेक्शन 323 के तहत मामला दर्ज किए जाने का प्रावधान है। अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी को थप्पड़ मारता है तो एक साल की सजा का नियम है।

कंगना हुईं लोगों से नाराज : कंगना रनौत ने उन लोगों पर नाराजगी जाहिर की है जो कांस्टेबल को सपोर्ट कर रहे हैं। कंगना ने ट्वीट कर आज उन सभी लोगों की आलोचना की, जो कांस्टेबल की प्रशंसा कर रहे हैं, जिसने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उन्हें थप्पड़ मारा था। एक सख्त टिप्पणी करते हुए रनौत ने पूछा कि क्या घटना का समर्थन करने वाले लोगों को भी कोई आपत्ति होगी यदि किसी के साथ बलात्कार या हत्या की गई हो।

क्‍या कहा कंगना रनौत ने : अभिनेत्री से नेता बनीं कंगना रनौत को महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने जोरदार थप्पड़ मारा था, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और उस कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद कंगना रनौत ने उन लोगों पर नाराजगी जाहिर की है जो कांस्टेबल को सपोर्ट कर रहे हैं। कंगना ने ट्वीट कर आज उन सभी लोगों की आलोचना की, जो कांस्टेबल की प्रशंसा कर रहे हैं, जिसने चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर उन्हें थप्पड़ मारा था। एक सख्त टिप्पणी करते हुए रनौत ने पूछा कि क्या घटना का समर्थन करने वाले लोगों को भी कोई आपत्ति होगी यदि किसी के साथ बलात्कार या हत्या की गई हो।

कंगना ने ट्वीट किया ‘प्रत्येक बलात्कारी, हत्यारे या चोर के पास अपराध करने के लिए हमेशा एक मजबूत भावनात्मक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक या वित्तीय कारण होता है, कोई भी अपराध कभी भी बिना कारण के नहीं होता है, फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा दी जाती है। यदि आप अपराधियों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं तो देश के सभी कानूनों का उल्लंघन करते हुए आप अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं।Edited by Navin Rangiyal