मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut slap controversy vishal dadlani promises to ensure cisf woman constable gets a job
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2024 (12:15 IST)

कंगना रनौट को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान के पक्ष में आए विशाल ददलानी, बोले- मैं दिलवाऊंगा नौकरी

kangana ranaut slap controversy vishal dadlani promises to ensure cisf woman constable gets a job - kangana ranaut slap controversy vishal dadlani promises to ensure cisf woman constable gets a job
Kangana Ranaut slap scandal: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौट इन दिनों थप्पड़ कांड की वजह से सुर्खियों में हैं। मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने बाद जब कंगना 6 जून से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने के लिए पहुंची थी तब सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। 
 
कॉन्सटेबल ने कंगना को थप्पड़ मारने का कारण बताते हुए कहा था कि एक्ट्रेस ने किसान आंदोलन के दौरान महिला किसानों को 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठने वाली कहा था। धरने में महिला कॉन्स्टेबल की मां भी मौजूद थी। इस घटना के बाद महिला कॉन्स्टेबल को सीआईएसएफ ने सस्पेंड कर दिया है। 
 
इस घटना के बाद बॉलीवुड भी दो धड़ों में बंट क्या है। कुछ कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ ने सस्पेंड महिला कॉन्स्टेबल का साथ दिया है। फेमस सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने भी कॉन्स्टेबल का पक्ष लिया है। विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। 
 
विशाल ने थप्पड़ कांड का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, मैं कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन मैं इस सीआईएसएफ कर्मी के गु्स्से को समझता हूं। अगर सीआईएसएफ थप्पड़ मारने वाले कर्मी के खिलाफ को कार्रवाई करती है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके लिए कोई नौकरी रखूं, अगर वो हां कह दे तो। जय हिंद। जय जवान। जय किसान। 
 
एक अन्य पोस्ट में विशाल ददलानी ने लिखा, मैं फिर कह रहा हूं कि अगर मिस कौर को नौकरी से निकाला गया तो उनका कॉन्टैक्ट मुझसे करवाएं, मैं उन्हें नौकरी दिलवाऊंगा। 
 
खबरों के अनुसार कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर के खिलाफ मोहली एयरपोर्ट पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और 341 के तहत केस दर्ज किया है। निलंबित सीआईएसएफ जवान कुलविंदर के‍ खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वॉयरी भी चालू कर दी गई है। 
ये भी पढ़ें
बॉबी की रिलीज के बाद अफवाह फैली कि राज कपूर और नरगिस की बेटी हैं डिम्पल कपाड़िया, एक्ट्रेस के बारे में रोचक जानकारियां