• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tripti Dimri purchases bungalow in Mumbais Bandra for 14 crore rs
Last Modified: शनिवार, 8 जून 2024 (11:27 IST)

नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी ने मुंबई में खरीदा सपनों का घर, इतनी है कीमत

Tripti Dimri purchases bungalow in Mumbais Bandra for 14 crore rs - Tripti Dimri purchases bungalow in Mumbais Bandra for 14 crore rs
Tripti Dimri's new house: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की लोकप्रियता में फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस के बाद जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस फिल्म के बाद तृप्ति को नेशनल क्रश का टैग भी मिल चुका है। साथ ही उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन भी लगी हुई है। इसी बीच तृप्ति ‍िडमरी ने मुंबई में एक शानदार बंगला खरीदा है। 
 
खबरों के अनुसार तृप्ति डिमरी ने मुंबई के पश्चिमी बांद्रा इलाके में कार्टर रोड पर नया बंगला खरीदा है। 2226 वर्ग फीट में फैली हुई इस प्रॉपर्टी में ग्राउंड फ्लोर और दो अन्य फ्लोर शामिल हैं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार, तृप्ति के इस नए घर की कीमत 14 करोड़ रुपए है, जिसके लिए उन्होंने 70 लाख रुपए की एक्स्ट्रा स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए रजिस्ट्रेशन चार्ज का भुगतान किया है। यह डील 3 जून 2024 को हुई है। दस्तावेजों के अनुसार यह प्रॉपर्टी बेचने वाले सेड्रिक पीटर फर्नांडीस और मार्गरेट एनी मैरी फर्नांडीस हैं।
 
बता दें कि उत्तराखंड की रहने वाली तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से एक्टिंग डेब्यू किया था। तृप्ति फिल्म 'बुलबुल' से चर्चा में आई थीं। इसके बाद एनिमल की सक्सेस के बाद तृप्ति रातोंरात स्टार की लिस्ट में शुमार हो गईं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी के पास इस समय 4 फिल्में हैं। वह कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3', सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ 'धड़क 2', राजकुमार राव के साथ 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और विक्की कौशल के साथ 'बैड न्यूज' में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन, 87 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस