• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan is shooting a film Sitare Zameen Par in Vadodara amidst the scorching heat
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2024 (16:32 IST)

भीषण गर्मी के बीच गुजरात के वडोदरा शहर में आमिर खान कर रहे सितारे जमीन पर की शूटिंग

Aamir Khan is shooting a film Sitare Zameen Par in Vadodara amidst the scorching heat - Aamir Khan is shooting a film Sitare Zameen Par in Vadodara amidst the scorching heat
Movie sitare zameen par: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने दर्शकों को कई बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। दुनिया भर में उनके फैंस हैं और लोग उन्हें फ़िल्मों में देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। फिलहाल, फैंस उनकी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के बारे में और ज्यादा जानने के लिए एक्साइटेड हैं। 
 
ऐसे में आ रही ताज़ा खबर यह है कि आमिर खान वडोदरा के गर्म मौसम में फिल्म की शूटिंग करने में बिजी हैं। इंडस्ट्री के एक इंडिपेंडेंट सोर्स के मुताबिक, आमिर खान 'सितारे ज़मीन पर' की लगातार शूटिंग कर रहे हैं। 
सोर्स के मुताबिक, दिल्ली में शूटिंग खत्म करने के बाद, अब आमिर खान वडोदरा में शूटिंग कर रहे हैं। चिलचिलाती गर्मी के बावजूद, सुपरस्टार शेड्यूल पर टिके रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
 
जब से आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की घोषणा हुई है, तब से दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है। आमिर खान इस फिल्म में जेनेलिया देशमुख और दर्शील सफारी के साथ नज़र आएंगे। 
 
इस फिल्म को आरएस प्रसन्ना डायरेक्ट कर रहे हैं। आमिर खान को एक और दिलचस्प और दमदार कहानी के साथ वापसी करते हुए देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
 
फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम पर ध्यान केन्द्रित करेगी। फिल्म के रिलीज होने के साथ, आमिर खान डाउन सिंड्रोम के बारे में बातचीत शुरू करना चाहते हैं, जिनके जरिए वह उन लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को संवेदनात्मक तरीके से देखने में मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें
गुम है किसी के प्यार में : ईशान और सावी ने किया एक दूसरे से प्यार का इजहार, देखिए प्रोमो