बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film jug jugg jeeyo 2 to come with new title shooting start from 2024 last
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2024 (15:53 IST)

फिल्म जुग जुग जियो का बनेगा सीक्वल, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग

film jug jugg jeeyo 2 to come with new title shooting start from 2024 last - film jug jugg jeeyo 2 to come with new title shooting start from 2024 last
Film Jug Ju‍gg Jeeyo Sequel: करण जौहर निर्मित साल 2022 में रिलीज फिल्म 'जुग जुग जियो' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म में दो अलग-अलग जेनरेशन के कपल को दिखाया गया था। 
 
बीते काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर खबरें सामने आ रही है। वहीं अब फाइनल हो गया है कि 'जुग जुग जियो 2' पर काम किया जा रहा है। इस बार यह फिल्म नए टाइटल के साथ आ सकती है।
चर्चा है कि जुग जुग जियो के सीक्वल में एक बार फिर वरुण धवन नजर आ सकते हैं। संभव है कि टाइगर श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा बने। कहा जा रहा है कि यह एक एक्शन फिल्म होने वाली थी, जिसमें वरुण और टाइगर लीड रोल में होंगे। 
 
निर्देशक राज मेहता के साथ राइटर्स की एक टीम ने इस मूवी की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत या 2025 की शुरुआत में कर सकते हैं। फिल्म में ड्रामा, ह्यूमर और इमोशन का जबरदस्त तड़का लगेगा।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss OTT 3 देखने के लिए दर्शकों को खर्च करना पड़ेंगे पैसे, इस दिन से जियो सिनेमा पर होगा स्ट्रीम