मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. annu kapoor starrer film hamare baraah release deferred by bombay high court
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2024 (11:12 IST)

अन्नू कपूर की फिल्म 'हमारे बारह' की रिलीज पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई रोक

annu kapoor starrer film hamare baraah release deferred by bombay high court - annu kapoor starrer film hamare baraah release deferred by bombay high court
Hamare Baarah : अन्नू कपूर और परितोष त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' लगातार विवादों में बनी हुई है। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही जमकर विवाद हो रहा है। फिल्म के मेकर्स और स्टारकास्ट को रेप और हत्या की धमकियां तक मिल चुकी है। बीते दिनों रिलीज हुई 'हमारे बारह' के ट्रेलर को भी कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया से हटा दिया गया था। 
 
वहीं अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म 'हमारे बारह' की रिलीज पर 14 जून तक रोक लगा दी है। ये कदम पुणे के एक शख्स द्वारा पेटीशन फाइल करने के बाद उठाया गया है। फिल्म 7 जून को रिलीज होने वाली थी। 
 
याचिका में फिल्म की विषय-वस्तु को चुनौती दी गई है, जिसमें इस्लामी भावनाओं और कुरान का गलत प्रतिनिधित्व करने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट में याचिकाकर्ता अजहर तंबोली ने कहा कि यह फिल्म मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और इसमें कुरान को भी गलत ढंग से दिखाया गया है। अजहर ने कोर्ट में फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिए जाने पर भी सवाल उठाया है।
 
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता अद्वैत सेठना ने इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि फिल्म की सीबीएफसी समिति द्वारा जांच की गई थी, जिसने प्रमाणन देने से पहले कुछ कई सीन को एडिट करने के लिए कहा था। 
 
फिल्म की रिलीज पर रोक लगने पर अन्नू कपूर ने कहा, यह एक गंभीर मामला है। फिल्म को 7 जून को दुनियाभर में रिलीज किया जाना था। हमारे सभी वितरक समझौतों पर हस्ताक्षर हो चुके थे और वितरकों को सभी भुगतान किए जा चुके थे। अब हमें अपनी पूरी जमा पूंजी दांव पर लगाकर हर जगह रिलीज रोकनी पड़ेगी। 
 
क्या है फिल्म की कहानी 
फिल्म में अन्नू कपूर एक मुस्लिम शख्स मंसूर अली खान के रोल में हैं, जिसकी पहली पत्नी बच्चा पैदा करते हुए मर जाती है। अन्नू की दूसरी पत्नी छठी बार प्रेग्नेंट हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि प्रेग्नेंसी में उसकी जान भी जा सकती हैं। लेकिन अन्नू अबॉर्शन करवाने से मना कर देते हैं। ऐसे में उनकी बड़ी बेटी अपनी सौतेली मां को बचाने के लिए कोर्ट पहुंच जाती हैं। 
ये भी पढ़ें
गलत एंगल से तस्वीरें लेने पर पैपराजी पर भड़कीं मोना सिंह, बोलीं- गलत जगह फोकस करते हैं...