गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neha kakkar birthday know about her struggle story

Neha Kakkar कभी जागरण में गाती थीं गाना, आज है इंडस्ट्री की टॉप सिंगर

neha kakkar birthday know about her struggle story - neha kakkar birthday know about her struggle story
Neha Kakkar Birthday: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ 6 जून को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। नेहा कक्कड़ ने कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। नेहा भले ही आज करोड़ों की मालकिन हो लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
 
नेहा कक्कड़ के परिवार की हालत इतनी खराब थी कि उनकी मां उन्हें जन्म नहीं देना चाहती थी। इसका खुलासा नेहा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। नेहा ने बेहद ही कम उम्र से घर चलाने के लिए गाना शुरू कर दिया था। नेहा अपने पिता के साथ दिल्ली के आसपास जागरण में गाना गाती थी।
 
नेहा ने महज 4 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था। नेहा कक्कड़ को सबसे बड़ा ब्रेक 'इंडियन आइडल 2' से मिला। भले ही इस रियलिटी शो से वह जल्द ही एलिमिनेट हो गई, लेकि उन्हें पहचान जरूर मिल गई। इस शो के बाद उन्हें 'आई एम ए रॉकस्टार' से पहला ब्रेक ‍मिला। इसके बाद नेहा कक्कड़ ने कई सुपरहिट गाने इंडस्ट्री को दिए। 
 
सिंगिंग के अलावा, नेहा ने एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई और सूरज बड़जात्या की फिल्म 'इसी लाइफ में...!' में एक्टिंग की। रिपोर्ट के मुताबिक नेहा कक्कड़ 38 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन है। वह फिल्मों, म्यूजिक वीडियो, रियलिटी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती हैं।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड की प्रसिद्ध फूलों की घाटी जाने के लिए कौन-सा समय है सबसे बढ़िया और कैसे पहुंचें, यहां पढ़ें पूरी जानकारी