सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anil kapoor web series the night manager 2 trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 5 जून 2023 (16:21 IST)

अनिल कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

the night manager 2 trailer
the night manager 2: अनिल कपूर की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' के दूसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। द नाइट मैनेजर के पहले सीजन को ओपन एंडिंग देने की मेकर्स की तरकीब सीरीज के लिए काफी अच्छी साबित हुई। क्योंकि अब लोग इसको और उत्सुकता और सस्पेंस के साथ देखने के इच्छुक हैं।
 
फैंस देखना चाहते हैं कि आर्म्स डीलर शैली रूंगटा से इस सीरीज के दूसरे सीजन का स्तर कैसे बढ़ाएंगे। मेकर्स ने नाइट मैनेजर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर देखकर दर्शकों को भरोसा हो गया है कि वह बहुत एंटरटेन होंगे। खासकर अनिल कपूर के करैक्टर को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। इस सीजन में शैली रूंगटा का किरदार और ज़्यादा कठोर, निर्दयी और हैंडसम नज़र आ रहा है।
 
अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा शैली की लंका जलाने के लिए शान है तैयार। बहुप्रतीक्षित सीजन का फिनाले यह रहा।' 
 
यह सीजन 30 जून को हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। साथ ही अनिल को शैली के किरदार में देखने के लिए फैंस बहुत उत्सुक हैं। सीजन वन अनिल कपूर के अपने नाम किया था और यह सीजन भी उनके नाम ही होगा। अनिल स्क्रीन पर बड़ी सादगी और आसानी से किसी भी किरदार में उतर जाने के लिए बड़े मशहूर और प्रतिभाशाली हैं।
 
द नाइट मैनेजर में अनिल कपूर के अलावा आदित्य रॉय कपूर भी हैं। अनिल के पाइपलाइन में एनिमल, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर, सूबेदार और एंड्राइड कुंजप्पन वर्जन 5.25 के हिंदी एडेप्टेशन में नज़र आएंगे।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मां दुलारी देवी के बर्थडे पर अनुपम खेर ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, लिखा भावुक पोस्ट