मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiara advani kartik aaryan film satyaprem ki katha trailer released
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 5 जून 2023 (12:20 IST)

कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज

Kartik Aaryan
Satyaprem Ki Katha Trailer: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से दो रोमांटिक गाने रिलीज हो चुके हैं। वहीं अब 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक बार फिर कार्तिक और कियारा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
 
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन एक ऐसे किरदार में हैं जिसे शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही है। इस बीच उन्हें कियारा मिल जाती हैं। कार्तिक को जहा एक मीडिल क्लास फैमिली से दिखाया गया है, वहीं कियारा रॉयल फैमिली से आती हैं। फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम और कियारा के किरदार का नाम कथा है। 
 
फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी, रोमांस के साथ-साथ इमोशनल सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं। ट्रेलर के अंत में कार्तिक आंखों में आंसू भरकर कहते हैं, 'शायद मैं इस दुनिया में कुछ करने ही नहीं आया। सिवाय तुमसे प्यार।' वहीं दरवाजे के दूसरी तरफ कियारा की परछाई दिखती है और वो भी रो रही होती हैं। इससे साफ है कि फिल्म में प्यार, मोहब्बत और दर्द देखने को मिलेगा। 
 
'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'स्कूप' में अपनी अदाकारी से करिश्मा तन्ना ने जीता फैंस का दिल