सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut royal look photos viral on social media
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 5 जून 2023 (15:31 IST)

सोशल मीडिया पर छाया कंगना रनौट का रॉयल लुक, तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर छाया कंगना रनौट का रॉयल लुक, तस्वीरें वायरल | kangana ranaut royal look photos viral on social media
kangana ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना हर मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए खुलकर अपनी राय रख्ती हैं। इसके अलावा वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी अक्सर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कंगना ने रॉयल लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
 
इन तस्वीरों में कंगना ब्लू और रेड कलर का लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने सिर पर मुकुट भी पहना हुआ है। इन तस्वीरों में कंगना किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।
 
कंगना की तस्वीरों को देख लग रहा है जैसे कोई पेंटिंग हो। इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'आप अपने सपने नहीं चुनते, वे आपको चुनते हैं। भरोसा कीजिए और वो कदम उठा लीजिए।'
 
इसके साथ कंगना ने एक रील भी पोस्ट किया है। इस रील में कंगना अलग-अलग अंदाज में पोज देती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, प्यार कोई चॉइस नहीं है जो आप लेते हैं। ईमानदारी से कहूं तो बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है। आपके पास और कोई चॉइस नहीं है।
 
कंगना रनौट के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह जल्द ही इमरजेंसी, मणिकर्णिका रिटर्न्स, तेजस और चंद्रमुखी 2 में नजर आने वाली हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन रकुल प्रीत सिंह ने लगाई मालदीव के समंदर में आग