गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shilpa shetty birthday know the interesting facts about actress
Last Updated : शनिवार, 8 जून 2024 (10:46 IST)

Shilpa Shetty ने विज्ञापन से की थी करियर की शुरुआत, पहली फिल्म आज तक नहीं हुई रिलीज

shilpa shetty birthday know the interesting facts about actress - shilpa shetty birthday know the interesting facts about actress
shilpa shetty birthday : अपनी फिटनेस के लिए मशहूर बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा 8 जून को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस उम्र में भी शिल्पा अपनी फिटनेस से कई एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आ रही है। एक्ट्रेस का जन्म 1975 में कर्नाटक के मैंगलोर शहर में हुआ था। शिल्पा आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था।
 
शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत महज 16 साल की उम्र में एक बहुत ही छोटे से विज्ञापन से की थी। वह 1991 में 'लिम्का' के एड में नजर आई थीं। इसके बाद अभिनेत्री ने साल 1993 में शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म 'बाजीगर' से अपनी शुरुआत की। इस फिल्म में वह सेकेंड लीड में नजर आई थीं। 
 
हालांकि इससे पहले शिल्पा को 1992 में फिल्म 'गाता रहे मेरा दिल' के लिए कास्ट किया गया था। लेकिन यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। शिल्पा शेट्टी को असली पहचान फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से मिली। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। फिल्म के बाद से शिल्पा का नाम अक्षय कुमार के साथ जुड़ने लगा।
 
साल 2007 में शिल्पा शेट्टी ने अमेरिकन रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर' में हिस्सा लिया, जहां उन्हें रंगभेद का शिकार होना पड़ा। इस शो से शिल्पा ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। शिल्पा को न सिर्फ लोगों का साथ मिला था बल्कि उन्होंने अमेरिकन शो जीतकर भारत का नाम रोशन किया था।
 
शिल्पा शेट्टी ने साल 22 नवंबर 2009 को लंदन बेस्ड बिजनेसमैन राज कुंद्रा संग शादी रचाई थी। राज कुंद्रा की यह दुसरी शादी थी। शिल्पा और राज के दो बच्चे वियान और समायरा है। शिल्पा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंग रहती हैं। वह अक्सर फैंस को अपनी योगा और एक्सरसाइज वीडियो शेयर करके फिटनेस गोल देती हैं। 
ये भी पढ़ें
नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी ने मुंबई में खरीदा सपनों का घर, इतनी है कीमत