कौन हैं Elizabeth Gogoi, कांग्रेस MP गौरव गोगोई की पत्नी जिन पर लगा ISI से कनेक्शन का आरोप
Elizabeth Gogoi: कांग्रेस सांसद गौरव गोगई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई पर आरोप हैं कि उनका आईएसआई अधिकारियों के साथ कनेक्शन है। इस आरोप के बाद राजनीति में हडकंप मच गया है। हालांकि उनके पति गौरव गोगोई ने आरोपों को गलत बताया है।
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न (Who is Elizabeth Gogoi) पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और ISI से संबंध सामने आए हैं। यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। हालांकि, गौरव गोगोई ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।
कौन हैं एलिजाबेथ गोगोई : बता दें कि एलिजाबेथ कोलबर्न का जन्म ब्रिटेन में हुआ है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इंटरनेशनल पॉलीटिकल इकोनॉमी में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। गौरव गोगोई और एलिजाबेथ कोलबर्न ने साल 2013 में शादी रचाई थी। वह एक नीति विश्लेषक हैं और वर्तमान में ऑक्सफोर्ड पालिसी मैनेजमेंट के लिए काम करती हैं, जो विकासशील देशों में सामाजिक और आर्थिक नीति पर काम करने वाली एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था है। गौरतलब है कि वो क्लाइमेट एंड डेवलपमेंट नॉलेज नेटवर्क (CDKN) का हिस्सा रहीं हैं। इस संस्था के खिलाफ भाजपा कई आरोप लगा चुकी है। साल 2009 में यूरोपीय संघ जलवायु परिवर्तन पैकेज पर उन्होंने यूरोपीय संसद में काम किया। यूरोपीय संघ के विकास सहयोग को देखते हुए ओवरसीज डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में रिसर्चर के रूप में भी उन्होंने काम किया है। वह भारत और नेपाल में संगठन में काम कर चुकी हैं। उनसे पास अमेरिकी सीनेट, संयुक्त राष्ट्र सचिवालय और तंजानिया और दक्षिण अफ्रीका में NGOs में काम करने का अनुभव भी है। CDKN वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने अपना अंतिम लेख 2014 में लिखा था। भाजपा का आरोप है कि उन्होंने अब तक भारत की नागरिकता नहीं ली है।
क्या है एलिजाबेथ पर आरोप : भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा का दावा है कि अतीत में उन्होंने पाकिस्तान में कुछ समय बिताया था, जहां वह एक ऐसे संगठन में काम करती थीं जिसके बारे में माना जाता है कि वह इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का मुखौटा है। कुछ दिनों पहले सीएम हिमंत ने कहा कि गौरव गोगोई और उनकी पत्नी को आईएसआई के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों और युवाओं का ब्रेनवाश करने एवं कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग में ले जाने के संबंध में उठाए गए गंभीर सवालों का जवाब देने की जरूरत है। गौरतलब है कि एलिजाबेथ कोलबर्न पाकिस्तान के योजना आयोग के वरिष्ठ सलाहकार अली तौकीर शेख के साथ काम कर चुकी हैं।
Edited By: Navin Rangiyal