1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. benjamin netanyahu apologizes for doha attack donald trump white house meeting
Last Modified: वॉशिंगटन , सोमवार, 29 सितम्बर 2025 (23:58 IST)

बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के सामने कतर से कहा- सॉरी, दोहा अटैक पर माफी मांगी

Benjamin Netanyahu
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने सोमवार को कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से अमीरात में हमास अधिकारियों को निशाना बनाकर किए गए सैन्य हमले के लिए माफी मांगी। इस मामले के जानकार एक राजनयिक अधिकारी सहित दो लोगों ने यह जानकारी दी।
हमास अधिकारियों पर हमले से अरब के नेता नाराज हो गए थे और अमेरिका ने भी इजराइल की निंदा की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को नेतन्याहू से मुलाकात की। 
इस मुलाकात का उद्देश्य गाजा में युद्ध को समाप्त करना और युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्धोत्तर शासन के लिए एक योजना तैयार करना था। नेतन्याहू ने सोमवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में अपनी बैठक के दौरान अल थानी को फोन कर माफी मांगी। एजेंसियां  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Karur stampede : करूर भगदड़ मामले में पुलिस ने FIR में क्या-क्या लिखा? एक्टर विजय की पार्टी का एक नेता गिरफ्‍तार