• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. vice president jagdeep dhankhar discharge from AIIMS hospital
Last Modified: बुधवार, 12 मार्च 2025 (14:29 IST)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की एम्स से छुट्टी

Jagdeep Dhankhar
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार के बाद उन्हें बुधवार को यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से छुट्टी दे दी गई। उन्हें हृदय संबंधी बीमारियों के कारण 9 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
एम्स-दिल्ली ने कहा कि एम्स में चिकित्सा टीम से आवश्यक देखभाल मिलने के बाद, उनकी हालत में संतोषजनक सुधार हुआ और 12 मार्च को उन्हें छुट्टी दे दी गई। उन्हें अगले कुछ दिन तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई है।
 
धनखड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर एम्स की चिकित्सा टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 9 मार्च को भर्ती होने से लेकर 12 मार्च को छुट्टी मिलने तक एम्स, नई दिल्ली की मेडिकल टीम की अनुकरणीय देखभाल और पेशेवर रवैये की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं। उनके समर्पण के कारण मैं जल्द से जल्द ठीक हो पाया।
 
उपराष्ट्रपति ने कहा कि मैं भारत और इसके बाहर के शुभचिंतकों द्वारा मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता जताने और जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के लिए उनका आभारी हूं।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
शाहजहांपुर में होली के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया