शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi meets patients and their relatives near AIIMS
Last Updated : शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (11:33 IST)

कड़ाके की ठंड में एम्स के बाहर मरीजों से मिले राहुल गांधी, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

rahul gandhi meets patients
Rahul Gandhi news in hindi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार रात को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आसपास सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की। ठंड से ठिठुरते लोगों से मिलने के बाद उन्होंने केंद्र तथा दिल्ली सरकार पर उनके प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया।
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता। आज मैं एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं।
 
उन्होंने कहा कि इलाज की राह में वे सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर सोने को मजबूर हैं-ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं।
 
कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। नेता विपक्ष ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।
 
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। मतगणना के बाद 8 फरवरी को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। इन चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का मुकाबला भाजपा और कांग्रेस से है।  
edited by : Nrapendra Gupta