गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saif ali khan stabbed case accused not arrested even after 30 hours last seen at bandra railway station
Last Modified: शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (10:57 IST)

30 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर सैफ अली खान का हमलावर, आखिरी बार दिखा इस जगह

Saif Ali Khan attack case
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार देर रात घर में घुसे चोर ने जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ पर 6 बार चाकू से वार किए गए। फिलहाल एक्टर अस्पताल में भर्ती है। वहीं इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध शख्स का सीसीटीवी फुटेज बरामत किया है, जिसमें वह सैफ के अपार्टमेंट की सीढ़ियों से भागता नजर आ रहा है। 
 
हालांकि इस मामले में घंटों बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मुंबई पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने की लिए तत्परता से काम कर रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है। हर टीम को अलग काम मिला है। 
 
जांच अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने सैफ के घर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले थे। वहीं पुलिस को आरोपी को लेकए एक और बड़ा सुराग हाथ लगा है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध शख्स बांद्रा रेलवे स्टेशन के आसपास दिखाई दिया था। घटना के बाद संदिग्ध ने सुबह पहली लोकल ट्रेन ली होगी। 
 
saif ali khan
मुंबई पुलिस की टीमें वसई, नालासोपारा इलाके में आरोपी की तलाश कर रही है। ये टीमे हमलावर की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। 
 
सैफ अली खान और उनकी पत्नी और करीना कपूर खान और उनके बेटे बांद्रा पश्चिम में की 12 मंजिला इमारत में चार मंजिलों में फैले एक अपार्टमेंट में रहते हैं। घर में घुसे चोर को सबसे पहले सैफ अली खान की मेड ​​एलियामा फिलिप्स उर्फ ​​लीमा ने देखा था। उसने चिल्लाकर सैफ को सचेत किया। उसके बाद सैफ ने फिर उसका सामना किया। 
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, संदिग्ध हिरासत में