शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Saif Ali Khan attack case police arrested suspect
Last Updated : शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (11:46 IST)

सैफ अली खान मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, संदिग्ध हिरासत में

saif ali khan
मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान के आलीशान अपार्टमेंट में उन पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर की तलाश में मुंबई पुलिस ने 20 टीमें गठित की है। वहीं अब इस मामले में पुलिस को एक सफलता हासिल हुई है। सैफ पर हुए हमले के बाद पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है। 
 
 
बताया जा रहा है कि पुलिस संदिग्ध को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची है। इस शख्स का चेहरा बिल्कुल सैफ के अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध से मिलता है। घटना को 30 घंटे से अधिक समय बाद पुलिस को यह सफलता मिली है। 
 
पुलिस अधिकारी ने बताया था कि अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस ने तकनीकी डाटा एकत्र किया है, जिसमें यह भी शामिल है कि जब अभिनेता पर ‘सतगुरु शरण’ इमारत में स्थित उनके अपार्टमेंट में चोरी की कोशिश के दौरान हमला किया गया था, तब इलाके में कितने मोबाइल फोन सक्रिय थे।
 
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ता की मदद से खान के घर और इमारत से सबूत एकत्र किए गए हैं तथा हमलावर का पता लगाने के लिए मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली गई।
 
बुधवार को रात करीब ढाई बजे हुए हमले में 54 वर्षीय अभिनेता के गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार किया गया। अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक, इमरजेंसी सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं। सैफ अली खान अब भी अस्पताल में हैं।
 
सैफ अली खान के अलावा घर में काम करने वाली 56 वर्षीय स्टाफ नर्स एलियामा फिलिप और एक घरेलू सहायक को भी इस घटना में ब्लेड से चोटें आई हैं। एलियामा फिलिप मामले में शिकायतकर्ता हैं। सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर, उनके दोनों बेटे - जेह और तैमूर सहित पूरा परिवार अपने पांच घरेलू सहायकों के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में थे।
 
पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने एक करोड़ रुपए मांगे थे। फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था। फिलिप ने बताया कि हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, 'कोई आवाज नहीं'। मेड की चीख सुन कर सैफ एवं करीना बाहर आए। इसके बाद उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने जबरदस्ती घुसने या अभिनेता के फ्लैट में सेंध लगाने की कोशिश नहीं की, बल्कि संभवत: रात में किसी समय चोरी करने के इरादे से वह अंदर घुसा था। हमलावर सीढ़ियों के जरिए भाग निकला और फरार हो गया।  है।