मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UP ATS questions Pak citizen seema haider
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2023 (12:32 IST)

यूपी ATS ने लगातार दूसरे दिन भी सीमा हैदर से पूछताछ की

Seema haidar
Seema Haider News : उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने मंगलवार को पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की, जो मई में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। वह ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय साथी सचिन मीणा के साथ रह रही है। एटीएस सीमा के साथी सचिन और उसके पिता को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
 
उत्तर प्रदेश एटीएस ने पहली बार सोमवार को सीमा और सचिन से नोएडा स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ की थी और देर रात दोनों को घर भेज दिया था।
 
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा (30) और सचिन (22) को चार जुलाई को गिरफ्तार किया था, लेकिन सात जुलाई को एक अदालत ने दोनों को जमानत दे दी थी।
 
उत्तरप्रदेश एटीएस द्वारा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस’ (ISI) के एक संदिग्ध एजेंट को पड़ोसी देश में अपने आकाओं को ‘रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी’ प्रदान करने के आरोप में लखनऊ से गिरफ्तार करने के बाद सीमा हैदर से पूछताछ हो रही है। 
ये भी पढ़ें
WFI चुनाव : गौहाटी हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्थगन