• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistans Seema Haider under ATS scanner, travel route for illegal enter into India to be probed
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2023 (18:26 IST)

Seema Haidar और सचिन से भारतीय एजेंसियों की गुप्त स्थान पर पूछताछ, बरामद हुए थे 3 फर्जी आधार कार्ड

Seema Haidar  और सचिन से भारतीय एजेंसियों की गुप्त स्थान पर पूछताछ, बरामद हुए थे 3 फर्जी आधार कार्ड - Pakistans Seema Haider under ATS scanner, travel route for illegal enter into India to be probed
नई दिल्ली। Seema- Sachin big update : सीमा हैदर (Seema Haidar) सचिन मीणा (Sachin Meena) के प्यार में अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आ गई। इसके बाद से सीमा हैदर मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। अवैध रूप से भारत सीमा भारतीय एजेंसियों की रडार पर हैं। मीडिया में खबरे हैं कि सीमा उसके पति सचिन मीणा और सचिन के पिता से किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है। यूपी एटीएस तीनों से पूछताछ कर रही है। 
दागे जा रहे हैं ये सवाल : खबरों के मुताबिक सीमा सचिन के पास से 3 आधार कार्ड बरामद किए हैं, जो फर्जी तरीके से बनाए गए। इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। सीमा की रावलपिंडी, दुबई, नेपाल, फिर भारत, नेपाल से भारत में किसने एंट्री करवाई? ऐसे सवालों का सामना सीमा कर रही हैं। 
 
क्या बोले हिन्दू संगठन : अवैध तरीके से भारत में आई सीमा को लेकर अब हिन्दू संगठनों के तेवर तीखे हो गए हैं। गौरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान से गलत तरीके से भारत में घुसी सीमा हैदर एक पाकिस्तानी जासूस है। वह 5वीं पास होकर फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है। इससे उसके मंसूबों का पता चलता है। हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि वह 72 घंटे के अंदर हिन्दुस्तान छोड़कर पाकिस्तान चली जाए। वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा।   Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर, बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी