Seema Haider : बागेश्वर धाम को लेकर सीमा हैदर ने दिया बयान, जानिए क्या कहा?
Seema Haider : अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर लगातार सोशल मीडिया में खबरें आ रही हैं। सीमा को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। नेपाल के रास्ते बगैर वीजा के भारत में एंट्री कर नोएडा आने को लेकर अब एटीएस जांच करने वाली है। ऐसे में सीमा हैदर के बयान भी मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री अच्छे लगते है : अब पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ने भारत के बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयान दिया है। सीमा हैदर ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री उसे अच्छे लगते हैं। सीमा ने एबीपी न्यूज को बातचीत में बताया कि उसे बागेश्वर बाबा की स्माइल बहुत पसंद है। सीमा ने कहा कि मैं उनकी दिव्य दरबार में जा सकती, लेकिन कोर्ट की वजह से में कहीं नहीं जा सकती। कोर्ट का मेरे हित में फैसला आएगा। मैं भारत में ही रहूंगी, यहीं मुझे जीना मरना है। बता दें कि सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान आने के लिए धमकी भी दी गई है। पाकिस्तान के एक डाकू संगठन ने सीमा को धमकी दी थी कि वापस पाकिस्तान आ जाओ नहीं तो हिंदूओं पर हमले करेंगे।
मिल चुकी है जमानत : पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आने के मामले में सीमा हैदर और उसके पति सचिन को जमानत मिल गई है। कुछ शर्तो पर उन्हें जेल से रिहा किया गया है। कोर्ट ने कहा है कि आपको अगर शहर से बाहर कहीं जाना है तो पुलिस को जानकारी देनी होगी। आप सचिन के एड्रेस पर ही रहेंगे। जब तक मुकदमा चलता है आपको कहीं नहीं जाना है। वहीं पाकिस्तान सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से अपील कर रहा है कि उसकी पत्नी को पाकिस्तान भेजा जाए।
क्या है सीमा की लव स्टोरी : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की नोएडा के सचिन नाम के शख्स से पबजी गेम पर पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने लगी। 13 मई को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई थी। सीमा रबूपुरा के आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रह रही थी। वो अपने साथ अपने चार बच्चे भी लेकर आई थी।
Edited by navin rangiyal