गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. hindu organizations ultimatum Seema Haider
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 17 जुलाई 2023 (18:04 IST)

Seema Haidar को हिन्दू संगठनों का अल्टीमेटम, 72 घंटे में वापस जाओ पाकिस्तान, नहीं तो...

Seema haidar
नई दिल्ली। सीमा हैदर (Seema Haidar) सचिन मीणा (Sachin Meena) के प्यार में अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आ गई। इसके बाद से सीमा हैदर मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। अवैध तरीके से भारत में आई सीमा को लेकर अब हिन्दू संगठनों के तेवर तीखे हो गए हैं। इधर भारत की एजेंसियां सीमा, सचिन और सचिन के पिता से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है।
 
हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि वह 72 घंटे के अंदर हिन्दुस्तान छोड़कर पाकिस्तान चली जाए। हिन्दू संगठनों ने सीमा हैदर पर जासूस होने का आरोप लगाया है। हिन्दू संगठनों ने सीमा को वापस नहीं भेजने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
 
क्या बोले हिन्दू संगठन :  गौरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान से गलत तरीके से भारत में घुसी सीमा हैदर एक पाकिस्तानी जासूस है। वह 5वीं पास होकर फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है। इससे उसके मंसूबों का पता चलता है। 
 
बताया जाता है कि उसका भाई भी पाकिस्तान की सेना में है। ऐसे में सीमा के जासूस होने में किसी प्रकार का शक नहीं होना चाहिए। 
वेद नागर ने कहा कि अगले 72 घंटे में पाकिस्तानी सीमा हैदर को उसके बच्चों समेत वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया तो तमाम हिन्दू संगठनों के साथ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 
 
नागर ने सरकार गृह मंत्रालय और प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाए।  Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
बारिश के मौसम में अपनी कार की ऐसे करें देखभाल