गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Pakistan demands to host more than four matches in Asia Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 जुलाई 2023 (17:46 IST)

Asia Cup से पहले अपने ही सुझाए हायब्रिड मॉडल पर सवाल उठाया पाकिस्तान क्रिकेट ने

Asia Cup से पहले अपने ही सुझाए हायब्रिड मॉडल पर सवाल उठाया पाकिस्तान क्रिकेट ने - Pakistan demands to host more than four matches in Asia Cup
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) रविवार को दुबई में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में पाकिस्तान में एशिया कप के चार से अधिक मैचों के आयोजन की मांग करेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और पीसीबी सहित सभी हितधारकों ने एशिया कप के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ स्वीकार कर लिया था जिसके बाद एसीसी ने घोषणा की थी कि 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में जबकि नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव इसलिए रखा गया क्योंकि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए वह अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा।

पीसीबी क्रिकेट समिति के नए अध्यक्ष जका अशरफ ने हालांकि इस सप्ताह के शुरू में आईसीसी बैठक के लिए डरबन में मौजूद एसीसी सदस्य बोर्ड के अधिकारियों के सामने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। जब एशिया कप की तिथियों की घोषणा की गई तब अशरफ इस पद पर नहीं थे।

एशिया कप का अभी संपूर्ण कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है लेकिन पाकिस्तान को अधिक मैचों की मेजबानी मिलने की संभावना कम है।

पीसीबी के सूत्रों ने कहा,‘‘ पाकिस्तान एसीसी की बैठक में यह मुद्दा उठाएगा कि श्रीलंका में बारिश का मौसम होने के कारण पाकिस्तान को चार से अधिक मैचों की मेजबानी सौंपी जानी चाहिए।’’

एसीसी की बैठक में एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने रखा था और इसे भारत सहित एसीसी के सदस्यों ने स्वीकार किया था। पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति को बाद में भंग कर दिया गया था।भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले दोनों मैचों का आयोजन दांबुला में हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार जका अशरफ लाहौर के अलावा मुल्तान सहित अन्य स्थानों पर भी एशिया कप के मैचों का आयोजन करवाना चाहते हैं। पीसीबी के अधिकारियों को विश्वास है कि उन्हें अधिक मैचों के आयोजन का मौका मिलेगा।इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम भाग लेंगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
युवा कंधो को मिली कप्तानी तो ऋतुराज हुए उत्साहित, 'अब भारत को स्वर्ण दिलाना है' (Video)