शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Train wheels can stop all over the country on 22 October
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (17:24 IST)

22 अक्टूबर को देशभर में थम सकते हैं रेलगाड़ियों के चक्के, एआईआरएफ ने दी चेतावनी

22 अक्टूबर को देशभर में थम सकते हैं रेलगाड़ियों के चक्के, एआईआरएफ ने दी चेतावनी - Train wheels can stop all over the country on 22 October
बीकानेर। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने चेतावनी दी है कि अगर 21 अक्टूबर तक कर्मचारियों को बोनस का ऐलान नहीं किया गया तो 22 अक्टूबर को देशभर में रेल का चक्का जाम किया जाएगा।

फेडरेशन की स्टैंडिग कमेटी की आज आयोजित वर्चुअल बैठक में बोनस के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें यह निर्णय लिया गया। इसके अलावा 20 अक्टूबर को देशभर में बोनस दिवस मनाते हुए धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में बोनस, निजीकरण, निगमीकरण, पुरानी पेंशन की बहाली, डीए, नाइट ड्यूटी अलाउंस, एक्ट अप्रैंटिस के समायोजन, सैल्यूट और मान्यता के चुनाव समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। फेडरेशन के अध्यक्ष कॉमरेड रखाल दास गुप्ता के अस्वस्थ होने की वजह से कार्यकारी अध्यक्ष एन कन्हैया ने मीटिंग की अध्यक्षता की।
महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने बताया कि इन मुद्दों पर लगातार रेलमंत्री, बोर्ड के सीईओ समेत सरकार के विभिन्न मंत्रियों और सचिवों से बात हो रही है। बातचीत में तो हर मंत्री और अफसर फेडरेशन की मांग का समर्थन करते हैं, लेकिन आदेश जारी नहीं हो रहा है, इससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Franklin Templeton : बंद योजनाओं से कंपनी को मिले 8302 करोड़ रुपए