• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. sleeper coaches in train
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (14:58 IST)

बड़ी खबर, ट्रेनों में स्लीपर कोच समाप्त नहीं करेगा रेलवे

बड़ी खबर, ट्रेनों में स्लीपर कोच समाप्त नहीं करेगा रेलवे - sleeper coaches in train
नई दिल्ली। रेलवे ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि किसी भी मार्ग पर स्लीपर कोच को समाप्त करने की उसकी कोई योजना नहीं है।
 
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने 130 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की गति यात्री ट्रेन वाले मार्गों पर स्लीपर कोच समाप्त किये जाने की अटकलों को विराम देते हुए कहा कि स्लीपर श्रेणी के कोच बने रहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि जिन मार्गों पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलेगी, उन पर स्लीपर कोच वाली कम गति की ट्रेनें भी चलती रहेंगी।
 
उन्होंने कहा कि 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनों में तेज हवा और धूल के कारण स्लीपर श्रेणी के कोचों के यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इस कारण इन ट्रेनों में नए प्रकार के एसी कोच लगाए जाएंगे।
 
इनमें सीटों की संख्या मौजूदा एसी-3 कोचों से अधिक होंगी। इनका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है। इनका किराया एसी-3 से कम लेकिन स्लीपर से अधिक होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में मठ मंदिर न खोले जाने से अखाड़ा परिषद नाराज, उद्धव सरकार पर लगाया अहंकारी होने का आरोप