• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. rules for train reservation changed
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (10:07 IST)

बदल गया रेलवे रिजर्वेशन का नियम, यात्रियों को अब इस बात का रखना होगा ध्यान

बदल गया रेलवे रिजर्वेशन का नियम, यात्रियों को अब इस बात का रखना होगा ध्यान - rules for train reservation changed
नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की है। रेलवे आरक्षण संबंधी नियमों में आज से बड़ा बदलाव किया है। यात्रियों को अब रिजर्वेशन करते हुए इस बात का ध्यान रखना होगा।
 
रेलवे ने फैसला किया है कि अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले जारी किया जाएगा। रेलवे रिजर्वेशन का पहला चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से 4 घंटे पहले जारी होता है।
 
दूसरा चार्ट जारी करने का उद्देश्य पहले वाले रिजर्वेशन चार्ट में खाली सीटों पर ऑनलाइन या टिकट खिड़की से टिकट बुक बंद करना है। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। साथ ही ट्रेन में टीटीई की मनमानी भी खत्म होगी।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान रेलवे की स्पेशल ट्रेनों के खुलने के 2 घंटे पूर्व दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थाई निर्णय लिया था।
 
फिलहाल रेलवे द्वारा लगभग 475 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं आम दिनों में कुल 13,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है।
ये भी पढ़ें
आसमान में लहराया तिरंगा, किया कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स का सम्मान