मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Railway to start train upto Vaishnodevi Katra
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (09:02 IST)

वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबर, नवरात्रि से फिर कटरा तक जाएगी ट्रेन

वैष्णो देवी भक्तों के लिए खुशखबर, नवरात्रि से फिर कटरा तक जाएगी ट्रेन - Railway to start train upto Vaishnodevi Katra
नई दिल्ली। रेलवे ने वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए कटरा तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन फिर शुरू करने की घोषणा कर दी है। कोरोना काल में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था।
 
भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22439/22440) को  15 अक्टूबर से बहाल करने का फैसला किया है। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन चलेगी।
 
रेलवे ने कहा कि ट्रेन में सफर करने वालों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन सहित कोविड-19 से संबंधित राज्य और केंद्र सरकार के सभी नियमों और अन्य सभी सावधानियों का पालन करना जरूरी है।
 
यह ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और दोपहर 2 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से ये ट्रेन शाम 3 बजे चलेगी और रात में 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
 
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली-कटरा (वैष्णो देवी) वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा बहाल करने को लेकर चर्चा की। नवरात्रि में पवित्र स्थल जाने की योजना बना रहे देशभर के श्रद्धालुओं के लिए यह जानकारी आश्वस्त करने वाली होगी।
ये भी पढ़ें
डीजल की कीमतें 8वें दिन और पेट्रोल की 18वें दिन भी रहीं स्थिर, जानिए 4 महानगरों में इसके भाव