• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TMC's instructions to Election Commission regarding duplicate serial number of EPIC
Last Updated : सोमवार, 3 मार्च 2025 (15:21 IST)

TMC ने ईपीआईसी के दोहराव वाले अनुक्रमांक को लेकर EC से 24 घंटे के भीतर भूल स्वीकारने को कहा

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने यहां नई दिल्ली में कहा कि यदि आयोग ऐसा करने में विफल रहता है तो पार्टी मंगलवार की सुबह इस मुद्दे पर और दस्तावेज लेकर आएगी।

derek o brian
TMC's instructions to EC: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सोमवार को मतदाता पहचान पत्र (EPIC) के दोहराव वाले अनुक्रमांक पर निर्वाचन आयोग (Election Commission) के जवाब पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि चुनाव निकाय को 24 घंटे के भीतर इस भूल को स्वीकार करना चाहिए। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने यहां नई दिल्ली में कहा कि यदि आयोग ऐसा करने में विफल रहता है तो पार्टी मंगलवार की सुबह इस मुद्दे पर और दस्तावेज लेकर आएगी।ALSO READ: 2 वोटर कार्ड के एक जैसे नंबर, क्या फर्जी है मतदाता, चुनाव आयोग ने दिया यह जवाब
 
ओब्रायन ने राज्यसभा में टीएमसी की उपनेता सागरिका घोष एवं लोकसभा सदस्य कीर्ति आजाद के साथ एक ही मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) संख्या वाले पहचान पत्रों की सूची दिखाई और कहा कि उनमें से अधिकतर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को वोट देने के लिए दूसरे राज्यों से लाया जाएगा, जो अस्वीकार्य है।ALSO READ: EC रच रहा है BJP से मिलकर बंगाल में साजिश, मतदाता सूची में बाहरी लोगों का नाम
 
क्या बोला चुनाव आयोग? : 2 अलग-अलग राज्यों में मतदाताओं को एक जैसी मतदाता पहचान पत्र संख्या जारी किए जाने की खबरों के बीच आयोग ने रविवार को कहा कि वह इस मसले को दुरुस्त करेगा और अपने प्रौद्योगिकी आधारित मंच को भी अद्यतन करेगा। इसने कहा कि कुछ मतदाताओं की ईपीआईसी संख्या एक समान हो सकती हैं, लेकिन जनसांख्यिकीय जानकारी, विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र जैसे अन्य विवरण अलग-अलग हो सकते हैं।ALSO READ: मतदाता दिवस पर कांग्रेस ने EC पर लगाया संविधान का मजाक बनाने और मतदाताओं का अपमान करने आरोप
 
ओब्रायन ने इसे एपिक घोटाला करार दिया : ओब्रायन ने इसे एपिक घोटाला करार देते हुए आरोप लगाया कि आयोग ने यह बयान तब जारी किया जब तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की कि वह इस मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन करने जा रही है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की सीमित सराहना है। मैं सीमित इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आयोग त्रुटि मान रहा है लेकिन इसे स्वीकार नहीं कर रहा है।
 
राज्यसभा सदस्य ने कहा कि हम निर्वाचन आयोग से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि वह अगले 24 घंटों में इसे स्वीकार कर ले। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम मंगलवार सुबह नौ बजे एक और दस्तावेज साझा करेंगे। टीएमसी नेताओं ने भी इसकी गहन जांच की मांग की।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta