गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. tmc and omar abdullah allies of the all india alliance showed mirror to congress regarding evm
Last Modified: सोमवार, 16 दिसंबर 2024 (18:19 IST)

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

abhishek Banrejee
EVM  के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) दो खेमों में बंटता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस जहां EVM  छेड़छाड़ को लेकर मोदी सरकार का घेराव कर रही है। वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल उमर अब्दुल्ला और अभिषेक बनर्जी ने ईवीएम के आरोपों से किनारा कर लिया है। टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी ने पार्टी से ‘कुछ बयान देने’ के बजाय ‘चुनाव आयोग को सबूत दिखाने’ के लिए कहा है। 
चुनाव आयोग को दिखाएं वीडियो : बनर्जी ने कहा कि यह मेरी निजी राय है कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें चुनाव आयोग को इसकी विसंगतियों का डेमो दिखाना चाहिए। उन्हें (सबूत के तौर पर) कोई भी वीडियो चुनाव आयोग को दिखाना चाहिए चुनाव आयोग ने सभी को बुलाया भी है। 
 
बनर्जी ने कहा कि मैं लंबे समय से जमीनी स्तर पर चुनाव करा रहा हूं। अगर कोई ईवीएम रैंडमाइजेशन के दौरान अच्छा काम करता है और बूथ कार्यकर्ता मॉक पोल के दौरान ईवीएम की जांच करते हैं या फॉर्म 17सी की समीक्षा करते हैं, जिसका इस्तेमाल मतों की गिनती के दौरान बैलट यूनिट या कंट्रोल यूनिट की जांच के लिए किया जाता है, तो मुझे नहीं लगता कि इन आरोपों (ईवीएम में हेरफेर) में कुछ भी ठोस है।
बनर्जी ने कहा कि यदि कोई ईवीएम रैंडमाइजेशन के दौरान अच्छा काम करता है, तो ईवीएम में हेरफेर के आरोप सत्य नहीं हैं, यहां तक ​​कि बूथ कार्यकर्ता भी मॉक पोल के दौरान इन ईसीएम का सत्यापन करते हैं।  
 
नहीं कर सकता कोई गड़बड़ी : अभिषेक बनर्जी ने कहा की मुझे नहीं लगता कि ईवीएम में किसी तरह कोई गड़बड़ी हो सकती है क्योंकि मैंने जितना चुनाव लड़ा है और देखा है उसमें ऐसी कोई गड़बड़ी सामने नहीं, अगर फिर भी किसी को लगता है कि किसी तरह गड़बड़ी हो सकती है तो चुनाव आयोग के सामने बताना चाहिए सिर्फ बयान दे देने से सही नहीं है। बनर्जी ने कहा कि अगर आप बूथ पर ढंग से कम करेंगे तो मुझे नहीं लगता किसी तरह की गड़बड़ी हो सकती है।  
ईवीएम को नहीं दे सकते दोष : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम के इस्तेमाल पर अपनी सहयोगी कांग्रेस के आपत्ति जताने के आरोप को नकारते हुए कहा कि अगर आपको ईवीएम से समस्या है तो आपको उन समस्याओं पर लगातार काम करना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि आप जीतते समय चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं कर सकते और हारते समय ईवीएम को दोष नहीं दे सकते। इनपुट एजेंसियां  Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
अनशन के 21 दिन, किसान नेता डल्लेवाल की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती होने की सलाह