बड़े नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ... शशि थरूर के बयान से क्या हैं संकेत?
नई दिल्ली/नागपुर। congress president election : कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में झारखंड के केएन त्रिपाठी का पर्चा खारिज होने के बाद अब मुकाबला शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच है। शशि थरूर का एक बयान सामने आया है। इसमें कई तरह के संकेत मिले हैं।
थरूर ने कहा है कि पार्टी के बड़े नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में हैं। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बड़े नेताओं से थरूर का इशारा कहीं गांधी परिवार की तरफ तो नहीं है।
थरूर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कई साधारण कार्यकर्ताओं ने मुझसे कहा कि आप लड़ो (कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव)। 60 में से 50 लोग साधारण कार्यकर्ता जो पार्टी में बदलाव चाहते हैं, मैं उनकी आवाज बनना चाहता हूं। मैं युवा कांग्रेस की आवाज बनना चाहता हूं।
कांग्रेस चुनाव विभाग के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया है। जांच के दौरान झारखंड के के एन त्रिपाठी का फार्म प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं मिलने तथा अन्य कारणों से निरस्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग को कुल 20 फॉर्म प्राप्त हुए है जिनमें से हस्ताक्षर के मिलान नहीं होने तथा हस्ताक्षर रिपीट होने जैसे अन्य कुछ कारणों से चार फॉर्म खारिज किए गए है।
मिस्त्री ने बताया कि अब 2 ही उम्मीदवार खड़गे और थरूर चुनाव मैदान में रह गए हैं। 8 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं और नाम वापस नहीं लेने की स्थिति में 17 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा।
(इनपुट एजेंसी- Edited by Sudhir Sharma)