गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Now contest between Kharge and Tharoor in Congress Presidential election
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (16:23 IST)

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : केएन त्रिपाठी का नामांकन पत्र खारिज, मुकाबला अब खड़गे बनाम थरूर

Mallikarjun Kharge
नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र को शनिवार को खारिज कर दिया गया जिससे अब मुकाबला पार्टी के नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होगा। तीनों नेताओं ने शुक्रवार को नामांकन पत्र भरा था। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी।
 
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 20 फॉर्म मिले तथा उनमें से 4 को खारिज कर दिया गया है।
 
गौरतलब है कि खड़गे ने 14 फॉर्म भरे थे जबकि थरूर ने 5 और त्रिपाठी ने 1 फॉर्म भरा था। मिस्त्री ने कहा कि त्रिपाठी का फॉर्म खारिज कर दिया गया है, क्योंकि उनके एक प्रस्तावक के हस्ताक्षर का मिलान नहीं हुआ और एक अन्य प्रस्तावक के हस्ताक्षर में दोहराव था।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)
ये भी पढ़ें
मित्तल ने की अंबानी की सराहना, कहा- मुकेश ने 4जी को गति दी, हमें भी तेज दौड़ना पड़ा