• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The spark emanated from the engine of the Indigo plane, made an emergency landing at the airport
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (23:56 IST)

इंडिगो विमान के इंजन से निकली चिंगारी, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो विमान के इंजन से निकली चिंगारी, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग - The spark emanated from the engine of the Indigo plane, made an emergency landing at the airport
नई दिल्‍ली। दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो विमान के इंजन में आग की खबर से हड़कंप मच गया। यह विमान दिल्‍ली से बेंगलुरु जा रहा था। इसी बीच विमान के इंजन में स्पार्क के बाद दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान के उड़ान भरते समय ही यह घटना सामने आई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

खबरों के अनुसार, इंडिगो के विमान में इंजन के पास से चिंगारी निकलने के बाद पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया। विमान में सवार सभी 180 यात्री सुरक्षित हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर दमकल, पुलिस, सीआइएसएफ सभी पूरी तरह सतर्क थे।

इससे एक दिन पहले ही आकासा एयर के एक विमान के साथ दुर्घटना हुई थी। अहमदाबाद से दिल्ली जा रहे अकासा एयर के एक विमान से गुरुवार को पक्षी टकरा गया था। हालांकि इसके बावजूद विमान सुरक्षित तरीके से दिल्ली में उतारा गया।
Edited by : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
संजय राउत के बाद अब किशोरी पेडणेकर की मुश्किलें बढ़ीं, SRA मामले में हुई पूछताछ