• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigo planes to have 3 exit doors
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (18:04 IST)

Indigo के विमानों में होंगे 3 निकास द्वार, जल्द बाहर निकल सकेंगे यात्री

Indigo airline
नई दिल्ली। इंडिगो (Indigo) ने गुरुवार को कहा कि कंपनी अपने विमानों में 3 द्वारों से निकासी की व्यवस्था करेगी, ताकि यात्री जल्दी विमान से बाहर निकल सकें। विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई प्रक्रिया के तहत यात्रियों की निकासी के लिए आगे 2 और पीछे 1 द्वार होगा जिसके साथ ही इंडिगो इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करने वाली दुनिया की पहली विमानन कंपनी बन जाएगी।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने दिल्ली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि 3निकास द्वार वाली व्यवस्था के जरिए विमान से यात्रियों को उतारने में विमानन कंपनी के पांच से छह मिनट बचेंगे।

उन्होंने कहा कि दो द्वार से निकासी की व्यवस्था के तहत एक ए321 विमान को खाली कराने में आमतौर पर 13-14 मिनट लगते हैं। 3 निकास द्वार की व्यवस्था के तहत यात्रियों के विमान से निकलने में केवल 7-8 मिनट लगेंगे।

सीईओ ने कहा कि शुरुआत में इंडिगो बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में इस व्यवस्था को लागू करेगी। धीरे-धीरे सभी हवाई अड्डों पर इसे लागू किया जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona के उपचार के लिए पैक्सलोविड खाने वालों को दोबारा संक्रमण का जोखिम ज्यादा