Indigo के विमान में फिर आई खराबी, नौसेना की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला
पणजी। इंडिगो के विमान में एक बार खराबी की खबर हैं। मुंबई जा रहे इंडिगो के विमान के दाहिने इंजन में गोवा हवाई अड्डे पर रनवे की ओर बढ़ते समय खराबी आई। हवाई अड्डा निदेशक के अनुसार नौसेना बचाव दल की सहायता से यात्रियों को उतारा गया।