मोदी के पोस्टर पर लिखा 'द लाई लामा', मचा बवाल
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाइरल हो गई जिसके ऊपर 'द लाई लामा' लिखा हुआ है। इस पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री के वायदों को झूठा बताकर 'द लाई लामा' कहकर तंज कसा जा रहा है। भाजपा नेता इस तरह की तस्वीरों से खासे नाराज नजर आ रहे हैं।
गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा की पोशाक में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है 'द लाई लामा'।
दिल्ली में भी पुलिस ने बीती रात मंदिर मार्ग इलाके में ऐसे ही एक पोस्टर को जब्त करके 'संपत्ति बदरंग कानून' के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि यह पोस्टर एनडीएमसी एरिया के अलावा मोती नगर, मॉडल टाउन समेत विभिन्न जगहों की दीवारों पर देखे गए हैं।