मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. shatrughan sinha attacks pm modi
Written By
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 11 मई 2018 (07:51 IST)

शत्रुघ्न सिन्हा की मोदी को नसीहत, प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता

शत्रुघ्न सिन्हा की मोदी को नसीहत, प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता - shatrughan sinha attacks pm modi
पटना। भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में आक्रामक रूख से अप्रसन्नता जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता।
 
अक्सर पार्टी से अलग रूख अपनाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने कई ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दी। उन्होंने ट्वीट में मोदी को टैग किया और कहा कि प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता।
 
उन्होंने मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों को टैग करते हुए लिखा, 'यद्यपि मुझे एक स्टार प्रचारक के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया जैसे बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर गुजरात जैसे राज्य में नहीं किया गया। कारण हम सभी को पता है।
 
उन्होंने कहा कि मैं नम्रतापूर्वक एक पुराने मित्र, शुभचिंतक और पार्टी समर्थक के तौर पर सुझाव देता हूं ... हमें सीमा पार नहीं करनी चाहिए। हमें निजी नहीं होना चाहिए। मर्यादा बनाए रखते हुए मुद्दों को रखना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री की मर्यादा और गरिमा बरकरार रहनी चाहिए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लाखों का बिजली बिल देख सब्जी वाले को लगा सदमा, दी जान