• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The bride and groom died together on the honeymoon
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जून 2023 (14:48 IST)

सुहागरात को एक साथ हो गई दूल्हा-दुल्हन की मौत, डॉक्‍टरों के साथ ही सभी हैरान, आखिर क्‍या थी मौत की वजह

सुहागरात को एक साथ हो गई दूल्हा-दुल्हन की मौत, डॉक्‍टरों के साथ ही सभी हैरान, आखिर क्‍या थी मौत की वजह - The bride and groom died together on the honeymoon
धूमधाम से शादी हुई। देर रात तक नाच गाना चला और खाना खाया। रात को दूल्‍हा-दुल्‍हन अपने कमरे में सोने गए, लेकिन सुबह उठे नहीं। दोनों की एक साथ मौत हो गई। दोनों सुबह अपने कमरे में पलंग पर मृत पाए गए। मामले से डॉक्‍टर और घरवालों समेत सभी हैरान हैं। हालांकि पोस्‍टमार्टम में मौत की वजह हार्टअटैक बताई गई है।

घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है। नवविवाहितों के माता-पिता भी बेटे-बहू के गम में बेसुध हैं।इस मामले से हर कोई हैरान हैं। एक नौजवान विवाहित जोड़ा एक ही रात में एक साथ हार्ट अटैक से कैसे मर सकता है? मृतक दूल्‍हा प्रताप रात को सोने से पहले अपने कमरे से बाहर आया था। उसने मां से कहा था कि मामा को जाने मत देना उन्‍हें रुकने के लिए कहना। इसके बाद प्रताप दोबारा अपने कमरे में सोने चला गया।

शादी की थकान और सुहागरात की पहली सुबह होने की वजह से परिजनों ने बेटा- बहू जल्दी नहीं जगाया। लेकिन काफी देर तक जब दोनों उठे नहीं तो परिजनों ने कमरे की खिड़की पर लगे पर्दे को हटाकर अंदर झांका तो दोनों पति-पत्नी बेसुध से सोते नजर आए। आवाज देकर उन्हें जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। जिसके बाद एक खिड़की के सहारे एक छोटी लड़की को कमरे में भेजा गया और अंदर से दरवाजा खुलवाया। घरवालों ने जब नजदीक से देखा तो सुहाग की सेज दूल्‍हा दुल्‍हन औंधे मुंह बेसूध मरे पड़े थे।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक प्रताप के उस कमरे में कहीं वेंटीलेशन नहीं था। न कहीं से हवा के आने जाने का रास्‍ता। वहां एक छोटी खिड़की के अलावा कुछ नहीं था। उस खिड़की को भी पर्दे से ढककर पैक कर दिया गया था। घर में बिजली भी नहीं है। कहा जा रहा है कि शादी के कुछ ही दिन पहले कमरे की पुताई की गई थी। जिसकी तेज केमिकल वाली गंध अभी भी आ रही थी। बताया जा रहा है कि तेज गर्मी और नए पेंट की गंध से वहां रुकना भी मुश्‍किल था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी वजह से दम घुटने से दोनों की मौत हुई होगी। हालांकि डॉक्‍टरों के पोस्‍टमार्टम में हार्टअटैक मौत की वजह बताई गई है।

बहराइच जिले के कैसरगंज थाना इलाके के गोडहिया नंबर चार का यह मामला है। इस गांव में 1 जून की सुबह नवविवाहित प्रताप और पुष्पा अपने बेड पर मृत मिले थे। 22 वर्षीय प्रताप यादव की 30 मई 2023 को क्षेत्र के मंगल मेला गांव में शादी हुई थी। देर रात तक घर में जश्न के बाद दूसरे दिन बेड पर दोनों की लाश मिली।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के प्रवासी भारतीयों के लिए OIC कार्ड नियमों में छूट की घोषणा