• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dead people are drinking liquor in Bihar, sacks full of liquor pouches found in graves
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जून 2023 (13:48 IST)

बिहार में मुर्दे पी रहे शराब, कब्रों में मिल रहे शराब की पाउच से भरे बोरे, मैय्यत में आए लोग हैरान

liquor
फाइल फोटो:
जिंदा आदमी तो शराब पीता है, लेकिन क्‍या कभी आपने सुना है कि मुर्दे भी शराब पीते हैं। बिहार में कब्रगाहों में शराब की पाउच का जो जखीरा मिला है, उससे तो यही लगता है कि मुर्दे भी पियक्‍कड़ हो गए हैं।

दरअसल, बिहार में टूटी-फूटी कब्रों के भीतर से देसी शराब मिलने से हड़कंप मच गया है। खबर वायरल होने के बाद लोग देखने के लिए कब्रों में पहुंच रहे हैं। पुलिस ने जब कब्रों की खुदाई की तो अंदर से शराब की पाउच से भरी कई बोरियां मिली हैं। इन सभी बोरियों में शराब के पाउच थे। इसके साथ ही वहां इस्तेमाल किए गए शराब का खाली पाउच भी मिले।

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के चलते बिहार सरकार ने राज्‍य में शराबबंदी कर रखी है। लेकिन अवैध शराब के तस्‍कर शराब के व्‍यापार के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।

कभी टैंकरों में तो कभी तहखानों, तालाबों और कुओं तक में शराब की बोतलें छिपाई जा रही हैं। अब जहां मुर्दे रखे जाते हैं उन कब्रों में शराब स्‍टोरेज करने का मामला सामने आया है।

मामला रोहतास जिले के सासाराम का है। जहां कब्रों से बोरियों में भरी शराब बरामद की गई है। यह अवैध शराब कादिरगंज में अलावल खान के मकबरा स्थित कब्रिस्तान के कब्र से बरामद हुई है। साथ ही शराब बनाने के उपकरण और अन्य सामान भी मिला है। मतलब शराब माफियाओं ने अब कब्रगाह को ही अपना शराब छिपाने का ठिकाना बना दिया है। बड़ी बात यह है कि पुरानी कब्रों को शराब छिपाने की जगह बनाया जा रहा है।

मंगलवार को जब कब्रिस्तान में कुछ लोग मैय्यत लेकर पहुंचे तो पाया कि एक पुराने कब्र में कुछ बोरे पड़े हुए हैं। जब लोगों ने इन बोरों को खोलकर देखा तो अचंभित हो गए। कब्र के भीतर बोरे में भरकर देसी शराब के पाउच रखे गए थे।

दरिगांव थाना की पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और अपनी मौजूदगी में बोरे में बंद कर रखी गई शराब बरामद की। स्थानीय लोगों ने बताया कि आसपास के कुछ लोग शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं। ये उन्हीं लोगों की करतूत है।

लेकिन जिस तरह से कब्रिस्तान जैसी जगहों को भी माफिया अपनी शराब रखने के गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि सासाराम नगर निगम क्षेत्र का यह इलाका है। यहां एक कब्र की खोह से 50 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Edited: By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
शनि और बृहस्पति के बीच सबसे अधिक चंद्रमाओं की रेस