• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NCB busts drug racket on darknet
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 6 जून 2023 (12:20 IST)

NCB ने डार्कनेट पर आधारित मादक पदार्थ गिरोह का किया भंडाफोड़, सबसे बड़ी खेप जब्त

NCB ने डार्कनेट पर आधारित मादक पदार्थ गिरोह का किया भंडाफोड़, सबसे बड़ी खेप जब्त - NCB busts drug racket on darknet
NCB: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने देशभर में 'डार्क वेब' के जरिए संचालित किए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने और एलएसडी की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त करने का दावा किया है। एलएसडी (LSD) या लिसर्जिक एसिड डाइथिलेमाइड वास्तव में सिंथेटिक रसायन (synthetic chemical) आधारित एक मादक पदार्थ है तथा इसे मतिभ्रमकारी के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
 
'डार्क वेब' का मतलब इंटरनेट में गहराई में छिपे उन मंचों से है जिनका इस्तेमाल मादक पदार्थ को बेचने, पोर्नोग्राफी सामग्री के आदान-प्रदान और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जाता है। इंटरनेट पर संचार में गोपनीयता बनाए रखने के लिए 'अॅनियन राउटर' की मदद से इन गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन्हें पकड़ न पाएं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र के माथेरान में पटरी से उतरी टॉय ट्रेन, यात्री सुरक्षित