शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस की 5 खास बातें...
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2019 (12:13 IST)

देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस की 5 खास बातें...

Tejas Express | देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस की 5 खास बातें...
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ में देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच चलेगी। इस सुपर फास्ट ट्रेन का संचालन रेलवे नहीं बल्कि IRCTC करेगी। जानिए इस ट्रेन से जुड़ी 5 खास बातें...
  1. तेजस एक्सप्रेस में कुल 758 यात्री सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन में एक एक्जिक्यूटिव क्लास AC चेयर कार होंगी, जिसमें 56 सीटें होंगी और 9 AC चेयर कार होंगी जिनमें प्रत्येक में 78 सीटें होंगी।
  2. AC चेयर कार में सफर करने के लिए आपको 1,125 रुपये चुकाने होंगे। इसमें बेस फेयर, जीएसटी और कैटरिंग चार्ज शामिल है। 
  3. इस ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों का बीमा तो होगा ही। साथ ही ट्रेन लेट होने पर मुआवजा भी मिलेगा। अगर ट्रेन 1 घंटे लेट होती है तो यात्री को 100 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं 2 घंटे से ज्यादा की देरी होने पर प्रत्येक यात्री को 250 रुपए दिए जाएंगे। ALSO READ: तेजस रेलयात्रियों का होगा 25 लाख रुपए का बीमा, मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं..
  4. ट्रेन में विमान की तरह व्यक्तिगत एलसीडी एंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं होंगी।
  5. तेजस दिल्ली-लखनऊ दोनों ओर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के हर दिन चलेगी।