• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tejas Express between Lucknow to Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (08:19 IST)

मात्र सवा 6 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंचाएगी 'तेजस' एक्सप्रेस, जानिए कितना होगा किराया

Tejas Expressमात्र सवा 6 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंचाएगी 'तेजस' एक्सप्रेस, जानिए कितना होगा किराया - Tejas Express between Lucknow to Delhi
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी की 'तेजस' एक्सप्रेस में लखनऊ से नई दिल्ली के टिकट की कीमत एसी चेयरकार के लिए 1,125 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 2,310 रुपए होगी। लखनऊ और दिल्ली के बीच 478 की दूरी का रास्ता यह ट्रेन 6.15 घंटे में पूरा कर लेगी।
 
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयरकार का टिकट 1,280 रुपए का होगा जबकि एक्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 2,450 रुपए खर्च करने होंगे। लखनऊ से कानपुर के लिए एसी चेयरकार का टिकट 320 रुपए का होगा जबकि लखनऊ से गाजियाबाद का किराया एसी चेयरकार के लिए 1,125 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 2,310 रुपए होगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से कानपुर के बीच एसी चेयरकार का भाड़ा 1,155 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 2,155 रुपए होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन फ्लेक्सी किराया योजना के तहत चलेगी इसलिए सभी खंडों पर भाड़े में बदलाव आ सकता है।
 
यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंच जाएगी। यह कानपुर और गाजियाबाद में रुकेगी। यह ट्रेन 4 अक्टूबर से शुरू होगी और इसके लिए बुकिंग शनिवार से शुरू होगी।