मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. अगर तेजस ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को इस तरह मिलेगा मुआवजा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (00:17 IST)

अगर तेजस ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को इस तरह मिलेगा मुआवजा

Tejas Train | अगर तेजस ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को इस तरह मिलेगा मुआवजा
नई दिल्ली। अगर आपको यात्रा के दौरान 1 घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा यात्रियों को मुआवजा दिया जाएगा। तेजस ट्रेन देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है।
 
तेजस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह एक अच्छी खबर है। ट्रेन के देरी से गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा।

यात्रा के दौरान 1 घंटे से ज्यादा की देरी होने पर आईआरसीटीसी यात्रियों को मुआवजा देगा। दिल्ली-लखनऊ और मुंबई-अहमदाबाद बीच तेजस एक्सप्रेस को चलाने का जिम्मा आईआरसीटीसी को सौंपा गया है।
 
सितंबर महीने के अंत में आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू करेगा। इसकी पहली ट्रेन दिल्ली से लखनऊ के बीच चलेगी। दूसरी तेजस ट्रेन नवंबर में शुरू होगी और रूट मुंबई से अहमदाबाद होगा।
 
आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी कर ली गई है और ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा ई-वॉलेट्स या अगली यात्रा के में छूट रूप में हो सकता है।